वाराणसी की टीम ने महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की खिताब पर किया कब्जा
सपा की पूर्व प्रत्याशी ज्योति बिंद ने महिला खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कछवां स्पोर्टिंग क्लब ग्राउंड पर शनिवार को एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी बनाम मिर्जापुर की महिला खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। जिसमें वाराणसी की टीम ने मिर्जापुर की टीम को 1-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा उपचुनाव मझवां सपा की पूर्व प्रत्याशी ज्योति बिंद व विशिष्ट अतिथि के रूप में किडजी प्री स्कूल प्रबंधक लक्ष्मी सेठ व सभासद मैनब हाशमी ने किया। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता हुई वाराणसी की टीम कैप्टन शिवानी शर्मा को मुख्य अतिथि ज्योति बिंद ने ट्रॉफी दिया। वही उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी सेठ व मैनब हाशमी ने ट्रॉफी देकर खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ज्योति बिंद ने खेल प्रतियोगिता के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाएं हमारे समाज और हमारे घर की नींव होती है। अगर महिलाएं हैं तो घर, परिवार है। बच्चियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे होना चाहिए। जिससे उनके परिवार के साथ ही साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन हो। अगर लड़की पढ़ती है तो वह नहीं पूरा समाज पढ़ता है। और कहा कि लड़का पढ़ता है तो उसका एक घर और लड़की पढ़ती है तो उसका और उसका होने वाला घर होता है। वही विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी सेठ ने कहा कि आज की महिलाएं सशक्त नारी की पहचान है आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि अपने खेल कौशल का सही प्रयोग करें जिससे एक मुकाम हासिल हो सके। खेल के दौरान दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचकारी मैच खेला गया। भारी संख्या में मौजूद दर्शक भी बेहद उत्साह के साथ महिला खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। इस अवसर पर आयोजक नरेश यादव, सभासद अरशद जमाल व पवन मोदनवाल, जावेद आलम, रॉबिन टक, कन्हैया सैनी, आशिफ अली, राधारमन यादव आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
- Advertisement -

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “