वाराणसी। युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास में हो तकनीकी का प्रयोग- सौरभ श्रीवास्तव
- समाज कार्य विभाग, काशी विद्यापीठ में हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम
वाराणसी। समाज कार्य विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एम.एस.डब्ल्यू, आई.आर.पी.एम, एस.आर.डी. एवं एच.आर.डी. के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कार्य विभाग के संस्थापक प्रो. राजाराम शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को टैबलेट के सकारात्मक प्रयोग हेतु प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिभाओं को निखारने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी का प्रयोग युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने एवं उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में किया जाना चाहिए। युवा पीढ़ी ही किसी देश के विकास की नींव होती हैं। उन्होंने छात्रों ने अपील करते हुए कहा कि आपको अपने गैजेड का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
कार्यकम में लगभग 150 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया। स्वागत कार्यकम संयोजक डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं प्रो. भावना वर्मा ने किया। संचालन डॉ. संदीप गिरी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. भावना वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजीव, डॉ. पारस मौर्य, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. आलोक शुक्ला, डाॅ. शैला परवीन, डाॅ. निमिषा गुप्ता, भारती कुरील आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट