Vastu Tips : क्या आप भी अपने बेडरूम में पानी की बोतल भर कर रखते हैं
- वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने पानी की बोतर रखें या ना रखें .?
, वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में पानी की बोतल रखना सही नहीं माना जाता है. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि आप पानी नहीं रख सकते. परंतु इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा .
बेडरूम में पानी की बोतल भर कर रखना फेंगशुई के अनुसार अशुभ होता है, यदि आप भी अपने बेडरूम में बेड के आस-
पास पानी की भरी बोतल रखकर सोते हैं तो यह आपकी नींद के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.
- Advertisement -
इससे आपके दांपत्य जीवन में अड़चनें आ सकती हैं. यह पति और पत्नी के बीच दरार तक जा सकता है. वास्तु के अनुसार बेडरूम में पानी ही नहीं, पानी से जुड़े चित्र भी नहीं लगाना चाहिए.
दिशा का सही होना जरूरी
यदि आपको पानी की अधिक जरूरत लगती है तो फिर आप सही दिशा के अनुसार पानी रखें क्योंकि गलत दिशा में रखा गया पानी आपके कमरे में नेगेटिविटी बढ़ाता है. ऐसे में यदि आप बेडरूम में पानी रखना चाहते हैं तो हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. यदि संभव हो तो इसे शीशे के स्टूल पर रखें.
इस जगह पर ना रखें पानी
आपने कई घरों में देखा होगा कि पीने के पानी को बेडरूम में कहीं भी रख देते हैं. इनमें बेड साइड टेबल पर रखना आम बात है. लेकिन ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है. आप पानी को रखना जरूरी समझते हैं तो बेड से दूरी पर रखें. पानी को तांबे के लोटे में या बोतल में रखना ठीक हो सकता है.
तो यदि आप भी अपने बेडरूम में पानी की बोतल भर कर रखते हैं तो अपना यहां बताए गए उपाय निश्चित ही मिलेगा आपके दांपत्य जीवन में लाभ ।
.
ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप देव द्विवेदी जी महाराज
विन्ध्य ज्योतिष केन्द्र
सम्पर्क सूत्र 82997 96472