विन्ध्याचल। पानी की समस्या से जूझ रहा (अटल चौक) घमहापुर ग्राम सभा
- जल जीवन मिशन मीरजापुर में पूरी तरह फेल
- दो दिन के पश्चात विन्ध्याचल में आरंभ हो रहा है विश्व प्रसिद्ध नवरात्र मेला, लाखों दर्शनार्थी आएंगे विन्ध्याचल धाम
मीरजापुर:विन्ध्याचल। दो दिनों में नवरात्र आरंभ होने वाला है विन्ध्याचल धाम में देश के कोने-कोने से तमाम देवी भक्तों का आगमन विन्ध्याचल धाम में होगा विन्ध्याचल के अटल चौक पर पानी की भीषण किल्लत है हर घर नल जल योजना (जल जीवन मिशन) के अंतर्गत घमहापुर ग्राम सभा (विन्ध्याचल केवटन) में पानी की टंकी तो लगभग दो से ढाई वर्ष पूर्व ही बना दी गई है लेकिन आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई
एक्शियन महोदय से शिकायत करने पर वह सिर्फ एक झंडा दिखाते हैं की बोरिंग हुआ था फेल हो गया दूसरा बोरिंग कराया जाएगा… साहब लगभग ढाई वर्षो से दूसरा बोरिंग करा ही रहे हैं और यहां पूरे क्षेत्र में जनता जनार्दन पानी की किल्लत से जूझ रही है और अब आगामी नवरात्र में भी यही लग रहा है की हर घर नल जल योजना का पानी नहीं चालू हो पाएगा और स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आम दर्शनार्थी भी पानी की किल्लत से जूझेंगे और पानी के लिए दर, दर भटकेंगे।
- Advertisement -
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “