विंध्याचल मण्डलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग सोनभद्र का नवम्बर का वेतन रोकने का निर्देश
मीरजापुर 20 दिसम्बर 2024- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सीडी रेशों एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित (जी0एस0एस0) योजनाओं की समीक्षा तथा एम0ओ0यू0/जी0बी0सी0 की समीक्षा विन्दुवार की गयी। जिसमें खराब प्रगति वाले बैंको पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय प्रबन्धको को निर्देशित किय कि अधिक से अधिक लोन को स्वकृत करे, तथा शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा उपायुक्त उद्योग सोनभद्र से लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक सड़क के सृदृढी करण के बारे में जानकारी लेने के उपरान्त स्पष्ट जबाब न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकुल प्रविष्टि देते हुए माह नवम्बर का वेतन रोकने हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर को निर्देशित किया। अन्य विन्दु की चर्चा के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उद्योग स्थापित करने में जो भी मण्डल स्तर पर कठिनाई है उसका तत्काल समाधान किया जाय तथा जो भी एन0ओ0सी0 आनलाइन लम्बित है उसे पूरा किया जाय। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल वीरेन्द्र कुमार, परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी बैंक प्रबन्धक मण्डल के तीनो उपायुक्त उद्योग, अधिकारीगण तथा अमरेश पाण्डेय उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
- Advertisement -

