विंध्याचल नवरात्र मेला में आने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई एसपी
चैत्र नवरात्रि के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है। मेला क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से व्यवस्था को नियंत्रित किया जा रहा है और मेला क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अष्टमी की रात को आने वाली भीड़ को देखते हुए ड्रोन से भी निगरानी किया जा रहा है। जुम्मा की नमाज को लेकर मैनुअल ड्यूटी लगाई है। विंध्याचल धाम में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी के साथी ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जा रहा है।
- Advertisement -
इसके अलावा, पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। मेला क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस तैनात की जाएगी, जो भीड़ नियंत्रण में मदद करेगी। इसके अलावा, पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में पैदल गश्त और भ्रमण किया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
Editing By Manoj Sharma