विन्ध्याचल : नवरात्र मेला के दौरान ओवर रेटिंग और गुंडागर्दी करने वाली पर होगी कठोर कार्यवाई
- विंध्याचल में सभी वाहन स्टैंडकर्मियों को पहचान पत्र बनवाना होगा अनिवार्य
विन्ध्याचल , मीरजापुर । शारदीय नवरात्र में चिन्हित दर्जन भर वाहन स्टैंड संचालकों की बैठक कोतवाली में आहूत की गई । अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने बैठक के दौरान स्टैण्ड कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी । एडीएम ने कहा की प्रत्येक स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ।
स्टैंड में कार्य करने वाले प्रत्येक लोगों की पहचान पत्र बनाई जाएगी जो कार्य करने के दौरान अपने पास रखेंगे । अपर पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा की ओवर रेटिंग तथा दर्शनार्थियों के साथ अभद्रता (गुंडई) करने वालों पर कठोर कार्यवाई की जायेगी ।
- Advertisement -
ऐसे कृत्य से समस्त विंध्य क्षेत्र की गरिमा पर ठेस पहुंचती है । बैठक के पश्चात मेला कार्य का निरीक्षण भी किया गया । निरीक्षण के दौरान एडीएम , एस पी सीटी के अलावा नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह , थाना प्रभारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, मंदिर सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्र इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “