विंध्याचल : बरसात के बाद विंध्याचल में सड़कों पर हुआ जल जमाव
- पानी में साइकिल के साथ मस्ती करते नजर आए बच्चे
- बड़ा सवाल करोड़ का कॉरिडोर बन रहा है तो जल निकासी के प्रबंध क्यों नहीं
मिर्ज़ापुर। वृहस्पतिवार की शाम से हो रही बरसात के बाद जहा लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है तो वही विंध्याचल कारीडोर परिसर में बने मार्ग पर जल भराव होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया , बरसात बंद हुई तो बच्चे साइकिल लेकर पानी में रेस लगाते नजर आए ।
परंतु हम आपको बता दे की यह कोई आम सड़क मार्ग नहीं है यह उतर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महराज जी के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुरानी वीआईपी मार्ग है जिसे श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु चौड़ीकरण कर सुंदरीकरण कर इसकी शोभा बढ़ाई गई थी।
- Advertisement -
वही कर सी बरसात होने पर सड़क पर हुए जल जमाव के चलते बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि जब करोड़ का प्रोजेक्ट के तहत कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है तो नाली के पानी के निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं है
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“