मां विंध्यवासिनी मंदिर मार्ग पर ठेला और खोमचे वालों के कब्जे के चलते दर्शनार्थियों को हो रही है परेशानी
विंध्याचल थाना प्रभारी और धाम चौकी इंचार्ज कि नहीं पढ़ रही इस पर नजर
मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन पूजन हेतु देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं
- Advertisement -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बृहद विंध्य कारीडोर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके तहत मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गो को काफी चौड़ा कर दिया गया है ताकि आने वाले भक्तों को मंदिर तक जाने और आने में कोई परेशानी ना हो
परंतु इन चौड़े मार्गों पर अवैध पार्क की के साथ-साथ ठेले और खोमचे वालों ने कब्जा कर रखा है जिसके चलते मंदिर जाने में दर्शनार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
मजे की बात यह है कि थाना महज कुछ ही मीटर दूर है और मंदिर की व्यवस्था हेतु धाम चौकी भी बनाई गई है परंतु ना तो थाना प्रभारी की और नहीं चौकी इंचार्ज की इस पर नजर पड़ रही है
जिससे मुख्यमंत्री के बिंन्ध्य कारीडोर में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालु बचते बचाते मां विंध्यवासिनी के मंदिर तक पहुंच रहे हैं ।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“