विंध्याचल के सीता कुंड पर जल सैलाब
मिर्जापुर। विंध्य पर्वत के सीता कुंड पर गत दिनों भू स्खलन के बाद पानी का झरना फूट पड़ा। बरसात में पहाड़ी से पहली बार जल की तेज धारा से सीता कुंड जल मग्न हो उठा।
पानी की धार कुंड में भरने के बाद विंध्य पर्वत से नीचे की ओर बह गया। इस दौरान कुंड पर मौजूद लोग पहली बार कुंड पर विंध्य पर्वत से पानी का सैलाब देख कर लोग सहमें रहे।
- Advertisement -
पहाड़ी पर स्थित विंध्य पर्वत पर बरसात में बहने वाले पानी ने पहली बार अपना राह बदल दिया। प्री मानसून के दौरान सीता कुंड पर लैंड स्लाइड के बाद अब जल सैलाब नजर आया। पहाड़ पर गिरा बरसात का पानी पहली बार सीता कुंड पर धार बनकर बहा।
पहली बार जल सैलाब देख लोगों ने आश्चर्य जताया है । आगे आने वाले समय में और भी बरसात होगी और सीता कुंड पर दर्शन आर्थियों का जमावड़ा भी होता रहता है ऐसे में जिला प्रशासन को एक बोर्ड यहां लगवा देना चाहिए की बारिश के समय में कुंड से दूर रहें नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता है
मनीष रावत की रिपोर्ट