टटहाई रोड स्थित शिव मंदिर पर साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन
- एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति भक्तों द्वारा की गई
मीरजापुर नगर के टटहाई रोड पर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में साप्ताहिक भजन संध्या में जुटे भक्तों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की । मंदिर में प्रत्येक बुधवार की शाम को साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जिसमें कलाकार नहीं बल्कि भक्तगण जोड़ते हैं और पूरे भाव तथा संगीत बाद यंत्र के साथ भगवान के दर पर अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाते हैं ।
एक मंझे हुए कलाकार की तरह सभी भक्तगण न सिर्फ गायन करते हैं बल्कि एक दूसरे का हौसला भी बढ़ाते हैं ऐसा भजन संध्या का आयोजन सभी मंदिरों में होना चाहिए जिससे सनातन के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी ।
- Advertisement -
आप भी सुनिए भजन संध्या में प्रस्तुत किए गए कुछ मधुर भजन और देखिए भक्तो के भाव
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“