कोई गाली दे तो क्या करना चाहिए?
◆किसी आत्म-संयमी व्यक्ति को लोगों ने गालियां दी लेकिन वह निस्पृह भाव में शांत रहा। ◆गाली देने वाले बेचैन हो गए कि वह कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त कर रहा है।
- ◆पूछा कि इतनी भद्दी-भद्दी गालियां और तुम चुप हो?
- ◆उसने प्रतिप्रश्न किया कि यदि तुम मिठाई लाते और हम न लेते तो क्या करते ?
- ◆गालीबाज बोले, ‘वापस ले जाते और अपने परिवार में बांट देते।’
- ◆वह बोला : फिर गालियां भी लेते जाओ और अपने परिवार में बांट देना।
- ◆वैसे गाली देने वाला दाता होता है। यह अलग बात है कि वह गाली से ही भरापूरा है। जिसके पास जो है, वही बांटेगा।
- ◆नसीहत : सोशल मीडिया पर छाए गाली टीम पर धीर-गंभीर लोग कूड़ा-करकर समझ उसे डिलीट कर देते हैं। इसी में भलाई है।
- ◆जहां घास फूस नहीं वहां गिरी अग्नि स्वयं शांत हो जाती हैं।
● सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।
- Advertisement -

