तीज व्रत कब है? पूजन करने का शुभ मुहूर्त क्या है ?6 सितंबर 2024 शुक्रवार
6 सितंबर शुक्रवार को शिवपूजन पूजन किया जाएगा चुकी भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि ही उत्तम मानी गई है तो हस्त नक्षत्र प्रात काल 8:00 बजे तक है उसके उपरांत चित्रा नक्षत्र परिवर्तन हो जाएगा और तृतीया तिथि दोपहर में 12:08 तक है उसके बाद चतुर्थी आ जाएगी! अब विषय आता है की पूजन कब किया जाए पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है?
पूजन का शुभ मुहूर्त
प्रात काल 5:57 से 8:00 के अंदर हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि रहेगी।
पूजन का दूसरा शुभ मुहूर्त 8:10 से मध्यान 12: 08 तक।
हरतालिका तीज की पूजा सामग्री लिस्ट
भगवान शंकर, माता पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए गीली मिट्टी या फिर बाजार से बनी हुई प्रतिमा लाएं
मिट्टी का कलश ढक्कन सहित
मिट्टी के दीपक
रोली 1 पैकेट
पीला चन्दन
भस्म
पानी वाला नारियल
कलावा
जनेऊ
चावल
लौंग, इलायची, सुपाड़ी
अबीर गुलाल और सिन्दूर
इलायची, सुपाड़ी गुलाल +
रुई की बत्ती
धूपबत्ती
कपूर
घी, शहद
पार्वती माता के लिए श्रृंगार सामग्री
भगवान के लिए वस्त्र
पंचामृत के लिए
दूध, दही, शक्कर, पंचमेवा, गाय का दूध
भोग लगाने के लिए – मिठाई और फल 5 प्रकार के
गेंदे के फूल, पान पत्ता, गुलाब के फूल, विल्व पत्र, शमी यन्त्र, दूर्ग, तुलसी मंजरी, भांग पत्र और आम के पत्ते, धतूरे का फल और फूल
भगवान को विराजमान करने के लिए लकड़ी की चौकी