मिर्जापुर के शास्त्री सेतु से भारी वाहनों के आवागमन के रोक के पीछे आखिर कौन ?
मिर्जापुर के शास्त्री सेतु के पाथवे क्षतिग्रस्त होने पर सेतु से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है इसके बाद जनता के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर इस रोक के पीछे कौन हैं
क्या बात है भाई चुनाव बीतते ही शास्त्री सेतु बंद, चुनार का पुल चालू आखिर इसमें क्या माजरा है?
- Advertisement -
- कहीं टोल टैक्स का मामला तो नहीं?
- आखिर वहां का टोल टैक्स किसका है?
एक बड़ी सूचना सेतु निगम ने कहा शास्त्री सेतु में किसी भी प्रकार कोई दिक्कत नहीं बस फुटपाथ पर बड़ी वाहन चले जाने की वजह से गड़बड़ हुआ है। जिसे दस दिन के अंदर सही कर लिया जाएगा।
फिर शास्त्री सेतु पर आवागमन क्यों किया गया बंद किसके आदेश पर किया गया बंद यह एक विचारणीय प्रश्न है?
Rajan Gupta
Editor in chief “Today MZP News“