विंध्याचल में एक और मार्ग के चौड़ीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू
- नवरात्र मेला को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेनी पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा
विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित विभागों को मेला के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए
मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित है जगत जननी मां विंध्यवासिनी का मंदिर वर्ष भर में आने वाले 2 नवरात्र मेला के दौरान यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से मां का दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का कार्य भी यहां पर अंतिम चरण में चल रहा है अगले महीने से नवरात्र मेला शुरू होना है उसको लेकर प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है
- Advertisement -
आज जिलाधिकारी प्रियंका रंजन अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के साथ विंध्याचल पहुंची और वहां चल रहे तैयारी का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि मेले को लेकर सफाई बेरीकेटिंग विद्युत और अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हो इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है साथ ही गंगा किनारे घाटों पर विद्युत और बैरिकेडिंग करने को कहा गया है।
स्टेशन रोड से पुरानी वीआईपी मार्ग का भी निरीक्षण किया गया पर बोली कि यह मार्ग पहले से ही चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित है और इसका प्रस्ताव भी बनाकर शासन को भेज दिया गया है अनुमोदन मिलते ही इस मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू होगा
सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News