कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ विंध्य क्षेत्र की मातृशक्तियोंं ने किया प्रदर्शन
- शाहिद उद्यान में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
मिर्जापुर । नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में समाज सेविका नंदिनी मिश्रा के नेतृत्व में नगर के विभिन्न महिला संगठनो की मातृशक्तियों ने काले वस्त्रों में एकत्रित होकर कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया एवं शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे मोमबत्ती जलाकर पीड़ित मृत महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति हेतु मौन प्रार्थना की।
इस अवसर पर आक्रोशित मातृ शक्तियों ने देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम लिखित ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ की गई बर्बरतापूर्ण घटना के दोषी को मृत्यु दण्ड की सजा देने तथा देश में आए दिन घट रही इस तरह की घटनाओं के रोकथाम हेतु कठोरतम कानून लागू करने की मांग की।
- Advertisement -
प्रदर्शन के दौरान मातृशक्तियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आख़िर इस देश की महिलाएं और लड़कियां कब सुरक्षित होंगी?उन्होनें कहा कि लगता है वर्तमान कानून इस तरह की घटनाओं को रोकने में कारगर नहीं है अतएव हम विंध्य क्षेत्र की मातृशक्तियां भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि कोलकाता कांड के दोषी को तीन महीने के अंदर त्वरित कानूनी कार्रवाई कर मृत्यु दण्ड दिया जाए साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वर्तमान कानून की समीक्षा करते हुए कठोर से कठोर कानून बनाने की कृपा की जाए।
प्रदर्शन और विरोध के दौरान जीडी बिनानी पीजी कॉलेज की प्राचार्य बीना सिंह, ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बी के बिंदु, पर्यावरणविद विभा वैद्य सहित महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन, इनर व्हील क्लब ऑफ मीरजापुर, लायंस क्लब, लायनेस क्लब, इनर व्हील क्लब ऑफ विंध्या आदि महिला संगठनो की तरफ से डा.कृष्णा सिंह, संगीता अग्रवाल, कामिनी पाण्डे, जय श्री जैन, रश्मि गुप्ता, स्नेहलता द्विवेदी, सरिता पांडेय, अंजू गोयनका, दीपा सर्राफ, रेखा मिश्रा, नसरीन आरा, सायरा सिद्दिकी इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“