सनबीम स्कूल नरायनपुर में कार्यशाला का आयोजन
नरायनपुर (मिर्जापुर)सनबीम स्कूल नरायनपुर में 26 दिसंबर को कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एसोसिएट डेवलपमेंट, डिजाइन थिंकिंग, स्केचिंग और मैनेजमेंट में कुशल प्रशिक्षक द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला से अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को 2D आकार को 3D रूप में निर्माण की प्रक्रिया से परिचित कराना है। इससे रचनात्मकता , स्थानिक समझ और व्यवहारिक डिजाइन कौशल को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यशाला में डिजाइन पर अनेक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। जो छात्रों को शिक्षा और करियर में व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और अनेक प्रश्नों को भी पूछा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर माननीय अभिषेक सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और कहां उम्मीद है आज के इस कार्यशाला से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और भविष्य में सफलता हासिल करने में आपको व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुभ्रा मिश्रा ने आगन्तुक टीम को धन्यवाद संप्रेषित किया।
