जोनल हैंडबाल टूर्नामेंट: डैफोडिल्स ने किया शानदार प्रदर्शन, फाइनल मैच कल
मीरजापुर, 15 सितम्बर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल शाखा लोहिया तालाब में चल रहे जोनल हैंडबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन कई टीमें नॉकआउट खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
विजेता टीमें
- Advertisement -
आज के मैच में निम्नलिखित टीमें विजेता रहीं:
- सनबीम स्कूल, बलिया (अंडर-17 गर्ल्स)
- डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर (अंडर-17 ब्वायज और अंडर-19 ब्वायज)
- आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर (अंडर-19 गर्ल्स)
- मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बिहार
फाइनल मैच
कल सुबह 07.30 बजे से फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसमें सीबीएससी के रीजनल ऑफीसर श्री ललित कुमार कपिल उपस्थित रहेंगे। फाइनल मैचों के लिए निम्नलिखित टीमें पहुंची हैं:
- अंडर-14 ब्वायज: आरकेवीवी झारखंड बनाम उषा पब्लिक स्कूल, बिहार
- अंडर-14 गर्ल्स: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर बनाम उषा पब्लिक स्कूल, बिहार
- अंडर-17 ब्वायज: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर बनाम उषा पब्लिक स्कूल, बिहार
- अंडर-17 गर्ल्स: सनबीम स्कूल, बलिया बनाम मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बिहार
- अंडर-19 ब्वायज: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर बनाम डीएवी समस्तीपुर
- अंडर-19 गर्ल्स: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर बनाम डीएवी बेगूसराय
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
टूर्नामेंट में सीबीएससी के ऑब्जर्वर अनिल सिंह, तकनीकी विशेषज्ञ विवेक सिंह, स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह राठौर, रविंदर पाल सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा 50 रेफरी, आफिशियल और कोच भी मौजूद थे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “