केएनपीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं को टैबलेट देकर मुख्य अतिथि ने किया। टैबलेट हाथों में मिलते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
केएनपीजी कॉलेज में आज टेबलेट वितरण किया गया। महाविद्यालय के कुल 867 छात्र-छात्राओं को टैबलेट जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि का प्राचार्य डॉ. रमेश यादव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद सभी छात्राओं ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
- Advertisement -
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा को ऊंचाई पर ले जाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को ऑनलाइन सुविधा नहीं हो पाती थी ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टैबलेट देकर ऑनलाइन शिक्षा को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्रों से आवाहन किया कि अपने शिक्षा में टैबलेट का प्रयोग करें। कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर परिवार के साथ देश व समाज का नाम रोशन करें । इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।
समीर वर्मा की रिपोर्ट