नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधायक का बचाव करते हुए कहा कि लड़की का किसी दूसरे जाति के लड़के से संबंध था, जबकि विधायक लड़की का उसके ही जाति में विवाह करना चाहते थे।
लाल बिहारी यादव ने पुलिस प्रशासन और शासन पर विधायक को षड्यंत्र के तहत फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक के घर पर काम करने वाली लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने गलत तरीके से विधायक और उनके परिवार के ऊपर फर्जी मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -
इस मामले में विधायक, उनकी पत्नी और बेटे पर काम करने वाली लड़कियों को प्रताड़ित करने का आरोप है और विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News