कछवां। भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या ने किया दर्जनों गांवों में जनसंपर्क
कछवां। विधानसभा मझवां क्षेत्र के कछवां मंडल अन्तर्गत बरैनी, कटका, गड़ौली, केवटाबीर, कम्हरिया आदि गांवो में शनिवार को पहुंची विधानसभा मझवां उपचुनाव की भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या ने भ्रमण कर जनसंपर्क किया।
वही सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने आप सभी की आवाज को उठाने के लिए मुझे प्रत्याशी बनाया है।
- Advertisement -
इस दौरान भाजपा सरकार की खूबियां को गिनाया और कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद 2017 से 2022 कार्यकाल तक विधानसभा में विकास का कार्य किया गया। जैसे की भटौली पुल बना और लोगों के लिए लोकार्पित हो गया। बेलवन पुल, कछवां वाया जमुआं, राजातालाब सड़क चौड़ीकरण, सड़क, खड़जा समेत विधानसभा क्षेत्र में बहुत सा कार्य किया गया और आगे भी विकास के क्षेत्र में काम करती रहूंगी।
भटौली पुल के नामकरण के बारे में बताते हुए कहा कि यह रामकिंकर जी की जन्मस्थली है और वह बड़े विद्वान थें। यह विचार पहले ही रखा गया था कि पुल रामकिंकर जी के नाम पर हो इसके संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्तावित कर दिया गया है, जल्द ही नामकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
कछवां वाया बरैनी, जनपद मुख्यालय मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कहा की यह कार्य भी प्रस्तावित है, इसके बारे में संबंधित विभाग से जानकारी लिया जाएगा।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, कछवां मंडल अध्यक्ष राजन केसरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉ तरुन राय, मोहन सिंह, मुरारी सिंह, पवन उपाध्याय, रतन कुमार सिंह, आशीष सिंह भोले, कुलदीप पाठक, अजय सेठ, पवन मोदनवाल, गुड्डू सिंह, संकेत सिंह समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही दूसरी पाली में मझवां मंडल के बजहां, सबेसर, जलालपुर, अनन्तपुर आदि गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मझवां मनोज सिंह, आकाश सिंह, सर्वेश सिंह, अनिकेत सिंह, पवन सिंह समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “