वैश्विक चुनौती बनता पर्यावरण संरक्षण – अशोक
भदोही : धरती की आबोहवा आज तेजी से परिवर्तित हो रहा है कहीं अधिक बारिश, बाढ़ तो कहीं अधिक भीषण गर्मी।
तेजी से बढ़ती गर्मी जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण की असंतुलित दिनचर्या और मानव का लगातार प्रकृति का दोहन प्रकृति का गिरता स्तर मानव को चेतावनी दे रहा है।
- Advertisement -
कि संतुलित जीवन शैली एवं प्रकृति से दोस्ताना व्यवहार ही सुरक्षा का स्तर मजबूत करेगा । उसके लिए धरती के सौंदर्य को वृक्षों से सजा कर रखना चाहिए ।
जहां हरियाली का घनत्व रहता है वहां पानी के बदले जल्दी आकर्षित होते हैं। वन संपदा भी खूब प्राप्त होता है धरती की हिफाजत वृक्षों का महत्व एवं संरक्षण आज ही नहीं, हमारे पूरखे भी जानते थे।
वह वृक्षों के हिफाजत अपने जीवन का हिस्सा मानते थे। यह बातें आज 27 जून 2024 को हॉस्टल परिसर में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता द्वारा आज 2451 वें दिन ट्री विहीन ट्री गार्ड में पीपल के वृक्ष का पौधारोपण अपने मित्र आलोक कुमार गुप्ता एवं हॉस्टल परिसर के कर्मचारी सुनील कुमार यादव के साथ पौधरोपण करते हुए कहा
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“