सोनभद्र : खाद की समस्या पर डीएम ऑफिस पहुंचे समिति अध्यक्ष
- 0 जिले के क्रय विक्रय सरकारी समिति पर उर्वरक की किलत्त
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उर्वरक की लत को लेकर क्रय विक्रय सरकारी समिति दर्जनों अध्यक्षों द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंप कर किसने की हित की की बात।
वही अध्यक्षता कर रहे रावटसगंज क्रय विक्रय सरकारी समिति अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह ने बताया कि कृषकों को उर्वरक उपलब्ध नही हो रहा है जिसको लेकर डीएम को पत्र देते हुए किसानों की समस्याओं से कराया अवगत।
- Advertisement -
वही श्री सिंह ने बताया कि जनपद में खरीफ की बुआई का कार्य चल रहा है. जिसमें बुआई के उपरान्त फसलों में उर्वरक की आवश्यकता सभी किसानों को है। किन्तु जनपद में उर्वरक की भारी कमी है।
विगत दिनों सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सोनभद्र द्वारा जिले में पर्याप्त मात्रा उर्वरक उपलब्ध होने का बयान देकर समिति अध्यक्षों को बदनाम किया गया साथ ही बफर स्टाक मौजूद रहने की बात कही गयी थी, जिसकी प्रति संलग्न है साथ ही आपसे निवेदन है कि जिले के बफर स्टाक में उपलब्ध उर्वरक को समितियों पर उपलब्ध कराने की कृपा करें।
वही फिलहाल समितियों पर बहुत कम उर्वरक इस निर्देश के साथ भेजा गया है, जिसमें प्रति किसान 5 बोरी मात्र वितरण करने की बात कही गई है। अपने जनपद में बड़े छोटे हर प्रकार के काश्तकारों हैं, जहाँ छोटे काश्तकार को 5 बोरी काच् मिलने पर वो उसे ज्यादा मूल्य पर बेच रहे हैं वही बड़े काश्तकारों को उर्वरक पर्याप्त मात्रा में नहीं मिला ऐसे में समिति पर उर्वरक वितरण में काश्तकारों द्वारा समिति कर्मचारियों के साथ विवाद / दुर्यव्यवहार किया जा रहा है।
वही मामले में संज्ञान लेते हुए अगर सम्भव हो तो उर्वरक वितरण का मानक प्रति एकड़ या प्रति हेक्टेयर किया जाय। आपसे निवेदन है कि जिले में अभी तक कृभको कि कोई रैंक प्राप्त नहीं हुई है।
उर्वरक कि कमी को दृष्टिगत रखते हुए इफको के साथ साथ कृभको डीएपी कि रैक जिले को उपलब्ध करायी जाय जिससे कृषको को ससमय उर्वरक प्राप्त हो सके। साथ ही उर्वरक कि रैक प्वाइंट मिर्जापुर होने के कारण भी समितियो को समय से उर्वरक प्राप्त नहीं हो पाता।
इस सम्बंध में आपसे निवेदन है कि सोनभद्र में रैक प्वाइंट बनाया जाय जिससे समितियों को निर्वाध व ससमय उर्वरक उपलब्ध हो सके। इस मौके पर साधन सरकारी समिति अध्यक्ष कृति सिंह,बैजनाथ सिंह,चन्दभान सिंह,देवन्ति देवी,राजकुमार, महेंद्र कुमार,रीता देबी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “