Mirzapur News : अदवा बांध के तीन गेट खोलकर एक हजार क्यूसेक पानी नदी में निकाला गया
- मध्य प्रदेश से ज्यादा पानी आने के चलते बांध पर पड़ रहा था दबाव
मीरजापुर। जनपद के हलिया विकास खंड स्थित अदवा बांध मे बरसात का पानी बढने से देर रात तीन गेट खोल कर 1 हजार क्यूसेक पानी अदवा नदी में निकाला गया।
इस संबंध में अवर अभियंता सिद्धर्थ ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित बांध के ऊपरी छोर पर अच्छी बरसात होने के कारण बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके कारण रात में अदवा बांध में नदी की तरफ लगे तीन गेटों को एक – एक मीटर खोल कर बांध से पानी निकाला गया है।
- Advertisement -
सुबह होने पर दो गेट बंद दिया गया एक गेट से पानी बाहर निकाला जा रहा है यदि बरसात नहीं हुई तो इस गेट को भी बंद कर दिया जाएगा।
बांध के गेट मैन लल्लन वर्मा ने बताया कि अदवा बांध के पानी का लक्ष्य 198 मीटर है। जो कि अगस्त माह में ही 191.75 मीटर पानी बांध में पानी है। अगस्त मास में बांध के पानी का लक्ष्य 191.70 मीटर लक्ष्य है लक्ष्य से अधिक पानी को गेट के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“