प्रयाग से काशी साइकिलिंग करते हुए जाते कावड़ियों की टीम
सावन के पवित्र माह में प्रयाग से गंगा जल लेकर काशी में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जाने वाले भोलेनाथ के भक्तों का नेशनल हाइवे 19 पर तांता लगा है। अलग अलग तरीके से बाबा के भक्त काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने का रहे हैं। भदोही में इसे ही कुछ अनोखे भक्त दिखाई पड़े जो पूरे ग्रुप के साथ साइकिलिंग करते हुए प्रयाग से काशी बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे है।
ये भक्त बाबा की भक्ति के साथ हेल्थ को फिट रखने का भी संदेश दे रहे हैं। आपको बता दें की कावड़ियों के लिए नेशनल हाइवे का एक लेन रिजर्व किया गया है।
- Advertisement -
प्रयागराज का यह साइकलिंग ग्रुप जिसके 24 सदस्य प्रयाग के संगम से गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ धाम जा रहे हैं। इस ग्रुप में डाक्टर और हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल हैं।
ग्रुप के सदस्य डाक्टर युगांतर पांडे ने बताया की ग्रुप के सभी सदस्य हर वर्ष सावन में इसी तरह बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जाते हैं। इसका उद्देश्य है की लोगों को फिट रहने का एक मैसेज भी दिया जाय।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News