भदोही : मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में नये उद्योग स्थापित हेतु 15 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
’’मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ की जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी ज्ञानपुर,पर करें संपर्क
भदोही जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह द्वारा जनपदवासियों को सूचित किया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ’’मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्रों में नये उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर सृजित किया जाता है,
- Advertisement -
उक्त योजना में अधिकतम धनराशि 10.00 लाख तक के ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्राविधान है, जिसमें बैंको से प्राप्त ऋण पर एवं उद्योग स्थापित करने पर सामान्य जाति के पुरूष वर्ग को बैंक द्वारा वितरित ऋण पर ’पूॅजीगत मद’ में 4% ब्याज उद्यमी द्वारा वहन किया जायेगा,
उससे ऊपर का ब्याज, ब्याज उपादान के रूप में दिया जायेगा एवं आरक्षित वर्ग (पिछडी जाति, अल्पसंख्यक वर्ग, अनु0जाति, अनु0जन जाति, दिव्यांगजन एवं समस्त वर्ग की महिलाओं) को बैंक द्वारा वितरित ऋण पर ’पूॅजीगत मद’ में समस्त ब्याज, ब्याज उपादान के रूप में दिया जायेगा।
उक्त योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष को कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा एवं समस्त आरक्षित वर्ग को कुल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा
इच्छुक लाभार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो ’’मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ की बेवसाइट upkvib.gov पर आनलाईन आवेदन दिनांक 15.07.2024 तक कर सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी ज्ञानपुर, भदोही में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“