भदोही – सम्पूर्णता अभियान उत्सव का विकास खण्ड औराई में भव्य रूप से हुआ शुभारम्भ-
- जनपद भदोही के विकास खण्ड औराई में 30 सितम्बर तक आकांक्षात्मक विकास खण्ड में 06 इंडिकेटर्स किया जायेगा संतृप्त-जिलाधिकारी
- शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से किया जायेगा संतृप्त- डॉ. शिखा जेयाल
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सम्मान पूर्ण जीवन जीने के लिए विभिन्न योजनाओं में किया जा रहा है प्रशिक्षित-मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी
भदोही 08 जुलाई 2024ः-जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख विकास मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा नामित डॉ. शिखा जेयाल, खण्ड विकास अधिकारी नवीन कुमार गुप्ता, नीति आयोग की सदस्या (सीएमएफ) डॉ0 मधु शास्त्री की उपस्थित में विकास खण्ड औराई के सभागार में सम्पूर्णता अभियान उत्सव का भव्य रूप से शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख विकास मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व नीति आयोग की प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा सम्पूर्णता अभियान का रिमोट के माध्यम से लोगो लांच किया गया।
- Advertisement -
जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न विभागों बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग, पंचायती राज विभाग, कौशल विकास मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में रक्तदान, उपयोगी मेडिसिन, क्षय रोग, कुष्ठ रोग सहित अन्य स्टालों का भी अवलोकन किया गया।
बाल विकास एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्न प्रासन कराया गया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा विकास खण्ड सभागार में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इण्टर कालेज महराजगंज की छात्रा अंतिमा, मनीषा के द्वारा स्वागतम्-स्वागतम् गीत प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग, संचारी रोग व कुष्ठ रोग से संबंधित नुक्कड़ नाटक कराया गया। इसके उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, डेमा चेक, क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम आगामी 4 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक आकांक्षी विकास खंडों में भी कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा बच्चों को व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हरी झंडी दिखाकर औराई विकास खण्ड से मेन रोड तक के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनपद भदोही लगातार विकास की ऊंचाइयां छू रहा है।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने बताया कि जनपद भदोही में उद्योगपति अपने उद्योग की स्थापना करना चाह रहे हैं साथ ही साथ मुख्यमंत्री द्वारा एक्सपोमार्ट व अन्य सविधाये मुहैया कराया गया हैं, जिस पर तेज गति से कार्य हो रहा है और इससे जनपद में रोजगार का सृजन होगा। वाराणसी का अभिन्न अंग होने के कारण यहां पर वाराणसी में आए हुए पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए अनेक पर्यटक स्थलों का विकास किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ रही है पर्यटकों के बढ़ने से रोजगार का सृजन होगा। मुख्यमंत्री के ट्रिलियन इकोनामी के सपने को साकार करने में जनपद अपना योगदान प्रदान करेगा।
नीति आयोग द्वारा नामित डॉ. शिखा जेयाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आगामी तीन माह का एक खाका तैयार करना होगा, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को प्रदान किया जा सके। उन्होंने यहां के कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और यह आशा की है कि जनपद के एक विकास खण्ड निर्धारित समय तक 06 इंडिकेटर से संतृप्त होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा बताया कि गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सम्मान पूर्ण जीवन जीने के लिए जिलाधिकारी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इससे तहत जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड भदोही में भी कई कार्यक्रम कराए गये है। सफलता की कहानी अपनी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित महिलाओं द्वारा अपनी सफलता का बयान किया गया, जिला पर जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। जनपद के विकास की गाथा दिखाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News