भदोही : शॉर्ट सर्किट से लगी स्पिनिंग मिल में आग, गोदाम में रखा कच्चा माल जल कर हुआ खाक
भदोही जिले से है जहां एक स्पिनिंग मिल में आग लग गई । आग लगने की वजह से भारी मात्रा में गोदाम में रखा कच्चा और तैयार माल जल गया है दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मिल बायपास रोड स्थित एक स्पिनिंग मिल की है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से स्पिनिंग मिल में आग लगी है ।
- Advertisement -
आग लगने के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हाथ पर काबू पाया है बताया जाता है कि आग से भारी मात्रा में कच्चे ऊंन के साथ तैयार माल भी जल गया है।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“