स्वच्छता ही सेवा अभियान: जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर, 11 सितम्बर 2024 – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जाए और लोगों में जन जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया जाए और सफाई मित्रों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के पास स्वच्छता मार्ट बनाया जाए और वहां पर एनआरएलएम समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित स्वच्छता से संबंधित सामानों को सस्ते दर पर बिक्री किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विकास खंड लालगंज हलिया, मड़िहान, राजगढ़ सहित गंगा के किनारे गांव में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि डेंगू तथा अन्य संक्रामक रोगों पर प्रभावी रोक लगाया जा सके।
- Advertisement -
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और लोगों में भी इसकी आदत डालने के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “