कछवां में उतरेगा मुख्यमंत्री का उड़न खटोला, तैयारीयां पूरी
- मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कमिश्नर व डीआईजी ने किया निरीक्षण
- डीएम व एसपी ने भी ब्रीफिंग कर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व रविवार को पहुचे आयुक्त विंध्याचल मंडल मुथुकुमार व डीआईजी आरपी सिंह ने सभास्थल व हेलीपैड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों संग ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ला, एसपी नक्सल ओमप्रकाश सिंह, एएसपी सिटी नितेश सिंह समेत जिले के समस्त विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं नगर क्षेत्र में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। जोकि नगर क्षेत्र के चट्टी चौराहा समेत चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस, पीएसी समेत केन्द्रीय पुलिस बल तैनात है।
- Advertisement -
आगमन के पूर्व संध्या पर केन्द्रीय पुलिस बल ने नगर भ्रमण कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभास्थल पर मंच व हेलीपैड का कार्य युद्ध स्तर पर पुरा किया गया।
आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य के समर्थन मे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा मझवां क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करेंगे।
वही दूसरी ओर गांधी विद्यालय परिसर में भाजपा के कोर कमेटी की बैठक लेने पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्यमंत्री के जनसभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मौजूद पदाधिकारीयों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “