विन्ध्याचल । नवरात्र के छठे दिन गंगाघाट पर एक दर्शनार्थी परिवार उचक्कों का शिकार बन गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद से एक उपनयन संस्कार में सम्मिलित होकर मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन को आए गौरव पुत्र भूपेंद्र अपने परिजनों के साथ अखाड़ाघाट पर स्नान करने पहुंचे जहां स्नान के लिए नदी में प्रवेश के पूर्व अपना बैग अपनी मां के पास रखकर स्नान करने चले गए । स्नान के पश्चात जब बाहर आकर उन्होंने अपना बैग देखा तो उसमें रखा कुछ नकदी तथा मोबाइल फोन गायब था । स्नान के पश्चात पुरानी व्हीआईपी मार्ग से मन्दिर जाते समय पीड़ित की मुलाकात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से हो गई । पीड़ित ने आपबीती सुनाई तो डीएम ने पुलिस अधिकारी को फोन कर पीड़ित की मदद करने को कहा साथ ही उन्होंने अपने पास से उक्त पीड़ित को आर्थिक सहायता भी प्रदान की । थाना प्रभारी ने पीड़ित गौरव को विशिष्ठ दर्शन कतार से दर्शन कराया । पुलिस मामले की जांच करने में जुटी रही ।
Editing By Manoj Sharma