डीएम ने बीएसए कार्यालय पहुॅचकर फर्नीचर (डेस्क बेंन्च) के क्रय हेतु फर्मों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रत्येक सैम्पल (नमूनों) का किया परीक्षण
बेसिक छात्रों के पढ़ने हेतु फर्नीचर, अन्य उपकरणों व सामग्रियों के क्रय व उपलब्धता में शत्-प्रतिशत गुणवत्ता व मानक को सुनिश्चित किया जाय-जिलाधिकारी
भदोही 09 जुलाई 2024-जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि इस कार्यालय का कायाकल्प कराते हुए सुन्दरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा इसका अच्छे ढंग से मरम्मत कराया जाय।
- Advertisement -
जिलाधिकारी द्वारा फर्नीचर (डेस्क बेंन्च) के क्रय हेतु फर्मों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रत्येक सैम्पल (नमूनों) का भी अवलोकन किया गया एवं निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये शासनादेश के क्रम में मानक के अनुसार गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए फर्नीचर क्रय की प्रक्रिया पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य बेस है।
उनके पढ़ने के क्रम में फर्नीचर सहित आदि उपकरणों व सामग्रियों के क्रय व उपलब्धता में शत्-प्रतिशत गुणवत्ता व मानक सुनिश्चित किया जाय।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने जिलाधिकारी को कार्यालय का भ्रमण कराते हुए विभिन्न कक्षों, उपस्थिति पंजिका अन्य पत्रावलियों व बेसिक विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभी स्टॉप उपस्थित रहे।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News