बोस पब्लिक स्कूल नरायनपुर के वार्षिकोत्सव में पूर्व सांसद ने गाया चैता
नरायनपुर (मीरजापुर) दी बोस पब्लिक स्कूल नरायनपुर के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को देर शाम मुख्य अतिथि सांसद रामशकल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । उन्होने अपने सारगर्भित सम्बोधन में चैता गीत गाया। ।उन्होने कहा कि ऐसे विद्यालयों के शिक्षक सेवा भाव से अध्यापन का कार्य करते हैं।किसी भी देश के जैसे नागरिक होंगे वैसा ही वह देश होगा। हमें बच्चियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरुरत है।विद्यालय के बच्चियों ने गणेश वन्दना,आर्मी डान्स,कजरी,घूमर से अभिभावकों और आगंतुकों का मनमोह लिया । प्रबन्धक अमरेन्द्र कुमार शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया।संचालन अनुष्का और प्रियंका ने किया।इस दौरान ईं राजबहादुर सिंह, अब्दुल कलाम अंसारी,राम आसरे सिंह,डा प्रवीण पटेल,आशुतोष दूबे, आशीष चन्द्र पटेल,शिव जायसवाल,राम सेवक सिंह, प्रीतम गोस्वामी, अविनाश रंजन, रमेश,बीरबहादुर सिंह,अनुपमा सेठ,मेनका वर्मा, ममता,विन्दू,रेखा,अन्नू,चन्दा,सैय्यदा,रुबी, कविता, अर्चना,मनीजर विश्वकर्मा,आरती मौर्या आदि रहे।
Editing By Manoj Sharma