कछवां। सेना का जवान हुआ शहीद, गांव में छाया मातम
कछवां। थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल (31) पुत्र राजनाथ पटेल के निधन की सूचना से परिजनों में हंगामा मच गया। चंद्र प्रकाश सेना की 99वीं बटालियन के जवान थे। वे मौजूदा समय में सूरतगढ़ राजनस्थान में तैनात थे। सोमवार सुबह चंद्र प्रकाश के निधन की सूचना पर गांव में दुख की लहर पैदा हो गई। चंद्र प्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी स्नेहा पटेल और बेटा अयांश पटेल है। पिता राजनाथ पटेल और माता राजपति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं और पत्नी बेसुध पड़ी है। परिजनों ने बताया कि करीब 1 महीने पहले ही चंद्र प्रकाश हफ्ते भर की छुट्टी लेकर गांव आए थे, लेकिन अब उनकी मृत्यु की सूचना ने सबको दुखी कर दिया है।
देश सेवा के लिए प्रति समर्पित रहे चंद्र प्रकाश
- Advertisement -
गांव के शहीद चंद्र प्रकाश के दोस्तों ने बताया कि वह बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के थे। जब भी गांव आते तो देश के लिए कुछ करने की बात कहते। राष्ट्र के प्रति हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बात कहते। साल 2010 में पहले ही प्रयास में चंद्र प्रकाश का चयन भारतीय सेना में हुआ था। 14 वर्षों के कार्यकाल में चंद्र प्रकाश कई जगह पोस्टेड रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “