कछवां। फरियादियों की फरियाद सुनने पहुंचे डीएम व एसपी
कछवां। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुन गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का संबधित अधिकारीयों को निर्देश दिया।
शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाएं तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये।
- Advertisement -
जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान थाना पर पहुंची जिलाधिकारी ने जिलाबदर की सूची ना चस्पा किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी को फटकार लगाई। छह माह में कितने जिला बदर हुए उनका रिकार्ड व शस्त्र निरस्तीकरण का अवलोकन किया।
इस दौरान कल्याणपुर गांव निवासी ने महिला ने सास, पति व देवर के ऊपर मारपीट करने व घर से निकालने का आरोप लगाते हुए शिकायत करने पहुंची जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए डीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को मामले की निस्तारण तक पीड़ित महिला को नगर पंचायत में स्थित कांशीराम आवास में रहने व राशन की व्यवस्था करने को निर्देशित किया और संबधित अधिकारीयों को जांचकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
क्रिश्चियन स्कूल के खिलाफ मनमानी करने व विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाने को लेकर पड़े प्रार्थना पत्र में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वही बीडीओ को अनुपस्थित रहने पर तत्काल डीएम ने बीडीओ को बुलवाया और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर लेखपालों को डीएम ने फटकार लगाया।
जहां मौजूद एसडीएम ने बीडीओ को कार्य योजना बनाकर कार्य करने को निर्देशित किया। एसपी अभिनंदन ने पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ शिकायतों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, सीओ सदर मंजरी राव, थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन, अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, कानूनगो संजय सिंह समेत समस्त लेखपाल व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “