कछवां। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हॉकी प्रतियोगिता
- हॉकी प्रतियोगिता में कैंब्रिज कॉलेज हुआ विजेता
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय के खेल मैदान पर जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला स्तरीय चौदह वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कछवां संजय कुमार सिंह द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
- Advertisement -
मुख्य अतिथि को क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बुके देकर एवं उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रामापुर इंटर कॉलेज एवं कछवां स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ,
जिसमें कछवां स्पोर्टिंग क्लब 5-2 से विजेता हुई। दूसरा मैच कैंब्रिज कॉलेज एवं कछवां क्रिश्चियन के मध्य हुआ, जिसमें कैंब्रिज कॉलेज 4-2 से विजेता हुई। तीसरा मैच पंडित लाल बहादुर स्कूल एवं डी0एच0ए0 मिर्जापुर के मध्य हुआ, जिसमें पंडित लाल बहादुर 6-3 से विजेता हुई।
वहीं चौथा मैच लोकपति इंटर कॉलेज एवं सीखड़ स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ, जिसमें सीखड़ स्पोर्टिंग क्लब ने 3-0 से विजेता हुई। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सीखड़ स्पोर्टिंग क्लब एवं कछवां स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ, जिसमें कछवां स्पोर्टिंग क्लब 2-1 से विजेता हुई।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कैंब्रिज कॉलेज एवं पंडित लाल बहादुर इंटर कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें कैंब्रिज कॉलेज 5-2 से विजेता होकर फाइनल में प्रवेश किया। वही प्रतियोगिता का फाइनल मैच कैंब्रिज कॉलेज एवं कछवां स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ, जिसमें कैंब्रिज कॉलेज 2-1 से कछवां को पराजित कर फाइनल विजेता हुई।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शिव प्रजापति, अक्षय, धीरज, धर्मेंद्र, राजकुमार, अरशद जमाल, अमीर हुसैन व अनवर हुसैन ने निभाई।
वही प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अजय कुमार उपाध्याय ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान उपाध्याय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में नई उचाईयों को छूने का अग्रिम शुभकामनाये दिया। इस दौरान प्रतियोगिता में क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार, निधि सिंह पटेल, विवेक कुमार मिश्रा, संतोष सिंह, अशोक सिंह, मधूसुदन शर्मा, भूपेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “