कछवां : रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे
- दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक घायल, दो रेफर
कछवां। थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में निर्माणाधीन चकरोड पर रखे पूराने ईंट को हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए।
घायलों में एक पक्ष से कमला देवी पत्नी प्रभु नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह पुत्र प्रभु नारायण सिंह, अस्मित सिंह पुत्र अतुल कुमार सिंह इन सभी को सिर में चोट आई है। जिसमें अतुल के सिर में गंभीर चोट आने से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
- Advertisement -
वही दुसरे पक्ष से शैलेन्द्र शर्मा पुत्र अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, प्रशांत शर्मा, निरज पुत्रगण शैलेन्द्र शर्मा तथा स्वर्ण लता पत्नी राहुल शर्मा घायल हो गये। जिसमें निरज शर्मा को गंभीर चोट आने से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
वही बीते शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष दोनों पक्ष ने अपने खेत से रास्ता निकालने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार दूसरे दिन रविवार को तहसीलदार सदर, कानूनगो तथा लेखपाल ने नापी कर रास्ता निकाला लेकिन गुरूवार को उसी रास्ते पर ट्रैक्टर से मिट्टी डालने का काम अतुल सिंह कर रहे थे।
रास्ते में शैलेन्द्र शर्मा का सरकारी शौचालय बना था जो गिर गया था तो अतुल ने शैलेन्द्र के पुत्र प्रशांत से शौचालय का ईंट हटाने को कहा जिस पर प्रशांत ने ईंट हटाने के लिए मना किया तो इसी बात को लेकर कहा सुनी और गाली गलौज शुरु हुआ।
यह सब दोनों परिवार के लोग देख रहे थे की दोनों पक्षों से लाठियां लेकर दौड़कर आए और एक दूसरे पर टूट पड़े जब तक आस पास के लोग समझ पाते तब तक सभी लहुलुहान हो गए।
जिसके बाद घायलावस्था में ही एक पक्ष के लोग स्थानीय थाने पर पहुंच गये। जिसके बाद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग कर रहा था की दूसरा पक्ष भी पहुच गया।
थानाप्रभारी त्रिवेणी लाल सेन द्वारा दोनो पक्षों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा भेजा गया। जहा सभी का प्राथमिक इलाज कराया गया। वही घायलों मे दो की हालत गंभीर होने पर एक को ट्रामा सेंटर व एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “