मड़िहान : अराजकतत्वों ने दुकान में लगाई आग,सात दुकानें जलकर हुई राख,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
संत नगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहे पर सोमवार की रात आराजक तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी आग की लपट से अगल-बगल की सात दुकाने जलकर राख हो गई आक्रोशित दुकानदारों व ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए घंटो जाम के बाद विधायक के समझाने के बाद जाम खुला।
सोमवार की रात लगभग आज बजे के करीब दीपनगर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने किशन के कास्मेटिक की दुकान में आग की लपटें उठने लगी जबकि दुकानदार किशन दुकान के अंदर सो रहा था आग की लपटों के बीच घिरे दुकानदार भागना चाह रहा था लेकिन लेकिन दुकान के आगे व पीछे लगे दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई थी दुकानदार किशन का आरोप है की दरवाजा बंद कर पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगाया गया है चाचा आनंद पाण्डेय को फोन कर आग लगने व दरवाजा बाहर से बंद होने की जानकारी दिया चाचा किशन ने हिम्मत देते हुए पीछे की दिवार व दरवाजा तोड़कर बाहर आने की बात कही जिससे किशन पीछे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई दुकान में लगभग 10 से बारह लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया किशन के घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन शोला बनी आग को काबू नहीं किया जा सका आग की चपेट में आई सात दुकानें में फैज मोहम्मद का सिलाई सेंटर,आलम का जूता चप्पल, मुख़्तार का टेंट कैटरर्स, भुआल का कस्मेटिक, विजेंदर का इलेक्ट्रॉनिक व शिवमूरत का बीज की दुकान जलकर राख हो गयी सुचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सांस ली दुकानदारों ने बताया की पूरी रात बिजली सप्लाई बंद थी और किशन का दोनो दरवाजा भी बंद था यह साजिस के तहत आग लगाई गयी है मंगलवार की सुबह दीपनगर चौराहे पर चक्का जाम कर मामले का खुलासा करने के लिए दुकानदार व ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे सुचना पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने व जाम खुलवाने का प्रयास किये । पर जाम में बैठे लोग जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे कुछ देर बाद मड़िहान तहसीलदार मौके पर पहुंचे पर और लोगों को समझाया पर दुकानदार अपनी जिद पर अड़े रहे सुचना मिलते क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन देने के बाद दुकानदारों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तीन घंटे के बाद जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली और आवागमन शुरू हुआ इस संबंध में संतनगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की अनुपम अग्रहरी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “