मड़िहान : 11 लाख के बाकीदार को भेजा गया जेल
मड़िहान मिर्जापुर : तहसीलदार लालता प्रसाद के नेतृत्व में बाकीदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में संग्रह अमीन की टीम ने 11लाख के बकायेदार को जेल भेज दिया वहीं विभिन्न मदों के बकाएदारों से एक लाख सत्तर हजार रुपये वसूली की गयी तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि कन्हईपुर, रेक्सा खुर्द, विशुनपुरा व पटेवर गांव के बकायेदारों से एक लाख सत्तर हजार वसूल किया गया 11 लाख 78 हजार के बकायेदार मोहम्मद हलीम इंडियन बैंक से दस लाख रुपये का मुद्रा लोन लिया था पैसा जमा न करने पर शाखा प्रबंधक राजा कुमार ने बाक़ीदार के खिलाफ आरसी जारी हुई थी वसूली के अमीन जाता था तो बाकीदार घर से गायब हो जाता था
बड़े बाकीदारों में कन्हईपुर निवासी अटल कुमार सिंह पर स्टाम्प कमी का 4 लाख 76 हजार के बकाया में कार्रवाई की तलवर वार लटक रही है,रेक्सा खुर्द गांव निवासी रविन्द्र कुमार पर 3 लाख 83 हजार रुपये की आरसी जारी है तहसील क्षेत्र में विविध देय का 18 करोड़ रुपया बकाया है अभियान में शामिल रहे हल्का संग्रह अमीन शिवनरेश दूबे, आदित्य तिवारी, राजेश कुमार, आशीष पाल, मीरा देवी।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “