मिर्जापुर : रविवार का दिन और मौसम सुहाना होने की वजह से विन्डम फाल में पहुंचा सैलानियों की हुजूम
- पानी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन में लोगों को फाल में जाने से रोका
मिर्जापुर मुख्यालय से महज 18 किमी दूर पहाड़ों के बीच बसा हुआ है विन्डम जलप्रपात यहां पर पहाड़ों के बीच कल कल बहता प्राकृतिक झरना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
बरसात के दिनों में यहां पर सिर्फ जनपद ही नहीं बल्कि गैर जनपदों से काफी संख्या में सैलानी पर्यटन आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं।
- Advertisement -
- कल रात हुई भारी बरसात के बाद आज सुबह से ही जलप्रपात में पानी का तेज बहाव देखा जा रहा था
मौसम काफी सुहाना होने के चलते काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हुए थे परंतु तेज बहाव के चलते जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पानी के किनारे ही रोक दिया गया तो लोगों ने वहीं बैठकर मौसम और झरने का आनंद लिया कुछ लोग यहां बाटी चोखा भी बनाते और खाते भी नजर आए
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “