सेंट मैरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शपथ ग्रहण किया और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की
मिर्जापुर के सेंट मैरी स्कूल में एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सर्वप्रथम स्वच्छता शपथ ग्रहण किया और उसके बाद विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। सभी कैडेटों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- Advertisement -
विद्यालय के प्रिंसिपल फादर जैकब बोना डिसूजा ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में साफ-सफाई की आदत डालने के लिए प्रेरित किया। सीटीओ योगेश योगराज ने कैडेटों को व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक और ट्रेनर पद्युम्न कुमार का विशेष योगदान रहा। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत 15 सितंबर तक स्वच्छता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “