रामलीला के छठवें दिन: लक्ष्मण ने सुपनखा का नाक कान काटकर रावण को दी चुनौती
मीरजापुर के ग्राम पंचायत कोल्हुआ के सिद्धेश्वर महादेव पीठ मंदिर में चल रहे रामलीला कार्यक्रम के छठवें दिन भगवान राम ने महामुनि अगस्त के आश्रम में पहुंचकर पंचवटी में रहने के लिए उत्तम स्थान की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान भगवान राम के अनुज लक्ष्मण ने सुपनखा का नाक कान काटकर लंका पति रावण को चुनौती दी। इसके अलावा, भगवान राम के हाथों खरदूषण का वध हुआ और रावण ने छद्म भेस धरकर सीता का हरण किया।
- Advertisement -
भगवान राम ने सीता की खोज करते हुए गिद्ध राज जटाई से मुलाकात की। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, पूर्व प्रधान संयोजक शिवम दुबे, व्यवस्थापक मंडल में राजेश्वर प्रसाद चौबे, इंद्र कुमार चौबे, विजय शंकर यादव, श्याम धर दुबे, विकास चौबे, मोती चौबे सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
रामलीला के इस प्रदर्शन में भगवान राम की मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि को दर्शाया गया और रावण के अत्याचारों का विरोध किया गया।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “