भदोही में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले तैयारी शुरू 200 देशों से 300 विदेशी बायर्स आने की उम्मीद
भदोही में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। BOKHARA PALACE के मालिक हाजी शमीम उर्फ लल्लन ने बताया कि इस बार मेले में 200 देशों से लगभग 300 विदेशी बायर्स के आने की संभावना है। मेले में नई-नई डिज़ाइनों और रंगों के सस्ते और अच्छे कालीन पेश किए जाएंगे, जिससे छोटे और बड़े निर्यातकों को काफी फायदा होगा। भदोही का कालीन उद्योग इस मेले से नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहा है। इसके साथ ही गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई, जो विदेशी मुद्रा को भदोही में लाने में सहायक साबित हो रहे हैं।जिसका मक्सद ये है के विदेशो से डालर भदोही मे आये जिससे सीपीसी को व फेयर लगाने वालो को फायदा मिले फेयर जब लगता है तो उसमे ढेर सारे कालीनों की वरायटी लगती है ।जिसे बायर पसंद करते है उससे व्यापार बढ़ता है इस फेयर से सभी को फायदा मिलता है वही उनकी माने तो फेयर साल मे दो बार लगना चाहिए जिससे भदोही के कारपेट लगाने वालो को काफि फायदा मिलता उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कहते हुए बताया कि वर्डवार कि वजह से कालीन को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
इसबार डोमोटेक जर्मनी मे जो मेला लगता था जो बंद हो गया है उसका फायदा भदोही के फेयर को मिलेगा मेला अक्टूबर मे है लेकिन सीपीईसी ने अपनी तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर दिया है। प्रदर्शकों को भी इसका पालन करना चाहिए और अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए मेले में नये-नये कारपेट का स्टाल लगाने चाहिए अच्छा डिजाइन प्रदर्शित करना चाहिए। सीपीईसी से मेले में अधिक से अधिक ग्राहकों को लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेले का प्रचार किया जा रहा है ” वही उन्होंने बताया के मंदी बहोत है, हाजी लल्लन के मुताबिक,भदोही में मेला लगने से छोटे निर्यातकों को सबसे बड़ा फायदा होता है। वे कम बजट में अपना प्रदर्शनी लगा सकते हैं और बायर्स को अपनी फैक्ट्री में भी आमंत्रित कर सकते हैं। इस बार लगभग 200 देशों से 300 विदेशी बायर्स को आने कि संभावनाएं है।
- Advertisement -
भदोही के कालीन उद्योग के लिए यह मेला बेहद महत्वपूर्ण है। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों को बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि इस मेले में भदोही के कालीन उद्योग को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाएगा !
समीर वर्मा की रिपोर्ट