सोनभद्र। कोविड कर्मचारियों ने मंत्री का घेराव कर सौपा पत्र
सोनभद्र। मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी सोनभद्र में कोविड कर्मचारियों के द्वारा अपने समायोजन को लेकर जनपद में भ्रमण के दौरान आई सभापति एवं स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का घेराव कर ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि शासन के द्वारा हम सभी की 22 जुलाई 2024 को शासन के पत्र के द्वारा हम सभी की सेवा 31 जुलाई के बाद समाप्त कर दी गई थी पुनः 31 जुलाई शाम को शासन के पत्र/ऑनलाइन VC मीटिंग में हम सभी का समायोजन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधिकारी के द्वारा सभी कर्मचारियों का जिले में ही समायोजन करने का आदेश प्राप्त है किंतु लगभग 13 दिन भी जाने के बाद भी हम सभी का अभी तक समायोजन नहीं किया गया हम सभी के सामने एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है सभापति ने कहा कि आप लोगों का समायोजन निश्चित होगा और जल्द ही किया जाएगा इसके लिए सीएमओ सर को निर्देशित करते हुए मीटिंग में जिलाधिकारी से जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा हम सभी के समायोजन की बात करने के लिए आश्वासन दिया है जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोविड कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “