सोनभद्र। मीजिल्स रूबेला अभियान दिनांक 25 नवम्बर से 06 दिसम्बर चलेगा
सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मीजिल्स रूबेला अभियान दिनांक 25 नवम्बर 2024 से 06 दिसम्बर 2024 तक चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों को खसरा की बीमारी के बचाव हेतु प्रतिरक्षण किया जा रहा है जो प्रतिदिन निःशुल्क लगेगा। अभियान में दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में खसरें के टीके से वंचित बच्चों को सूचीबद्ध कराकर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा बहुओं द्वारा लाने का भी कार्य किया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु यूनीसेफ, डब्ल्यू एच०ओ० एवं स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतिरक्षीकरण किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। जनपद में 67026 घरों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया है, जिसमें 01 से 02 वर्ष के 10213 एवं 02 से 05 वर्ष तक के 31285 बच्चें टीकाकरण हेतु चिन्हित किये गये। इस प्रकार जनपद में कुल 41498 बच्चों का सर्वे किया गया जिसमें 7994 बच्चें MR1 & MR2 से छूटे हुए पाये गये, जिनको अभियान के अन्तर्गत आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है।
जनपदवासियों से अपील है कि जो भी बच्चें मीजिल्स रूबेला के टीका से वंचित रह गये हैं वें जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामु० स्वा० केन्द्रों, प्रा०स्वा० केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर जाकर खसरा की बीमारी के रोकथाम हेतु निःशुल्क टीका लगवायें तथा जिला को खसरा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करें।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “