सोनभद्र। मतदाता जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
सोनभद्र। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जनपद में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी / मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। नगर के राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह , एडीएम सहदेव मिश्र ,एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी व अन्य अधिकारियों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से किया गया…. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि नवंबर माह की चार प्रमुख तिथियों 9 नवंबर ( शनिवार ),10 नवंबर (रविवार ),30 नवंबर (शनिवार ) ,व 24 नवंबर( रविवार) की विशेष तिथियों में जनपद के सभी मतदाता अपने नाम में संशोधन व नवीन मतदाताओं द्वारा फार्म 6 भरकर अपने नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को BLO द्वारा पूर्ण की जा सकती है । एसडीएम सदर व एडीएम द्वारा भी फॉर्म 6,फॉर्म 7 व 8 के प्रयोग व उनकी तकनीकी जानकारियों से उपस्थित जनसमूह को परिचित कराया गया। आदरणीय जिलाधिकारी द्वारा मौके पर जीजीआईसी रॉबर्ट्सगंज, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज व आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के उपस्थित छात्र/छात्राओं में से तिथि 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों से फॉर्म 6 भरवाकर नवीन मतदाता नामांकन हेतु प्रेषित भी कराया। द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला *बेसिक *शिक्षा *अधिकारी के माध्यम से जनपद के समस्त विद्यालयों में कैंप लगवा कर नवीन युवा वोटर को नामांकित करने एवं उन्हें वोटर हेल्पलाइन App की तकनीकी जानकारियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त जन समूह एवं छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदान के महायज्ञ को पूर्ण करने में अपनी आहुति देने हेतु *मतदाता *शपथ भी दिलाई। समापन सत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।आज के कार्यक्रम में राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के साथ उमाकांत मिश्रा (प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज कसया कला) सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक ,शिक्षक उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “