गलत पैमाइश रिपोर्ट देने पर स्थानांतरित लेखपाल निलंबित, नायाब तहसीलदार को शो काज नोटिस
- कोन ब्लाक के ग्राम मझिगवा में जिलाधिकारी ने स्वयं पहुंचकर जमीन की कराई पैमाइश
मिर्जापुर : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दो पक्षो के मध्य चल रहे जमीनी मुकदमा के निस्तारण हेतु कोन विकास खण्ड के ग्राम मझिगवा में पूरे तहसील के लाव लश्कर के साथ स्वयं निरीक्षण करने पहुंची जहां पर नक्शा के अनुसार जमीन की पैमाइश भी कराई गई काफी दिनो से चल रहे जमीनी विवाद/मुकदमा को जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ जमीन का निरीक्षण किया गया। नक्शा के अनुसार सही रिपोर्ट पूर्व में तैनात लेखपाल मनोज यादव जो मौके पर स्थांतरित होकर अन्यत्र चले गए के द्वारा पूर्व में पैमाइश व गलत आख्या प्रस्तुत करने पर निलंबित करने का निर्देश उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को दिया तथा पूर्व में तैनात नायाब तहसीलदार को शो-काज नोटिस जारी के के साथ ही मौके पर उपस्थित राजस्व कानून गो कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिवस के अन्दर पूरी जमीन की स्थिति, सड़क रेवले की जमीन, नाली/चकरोड आदि की स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने का निर्दे
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “