लालगंज : डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया शिक्षक दिवस
लालगंज, मीरजापुर। लालगंज क्षेत्र के पांडेयपुर में स्थित शांति उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।

5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस खास दिन पर शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।
- Advertisement -
शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। डाॅ0सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और देश की प्रथम शिक्षिका ज्योतिबा बाई फुले जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया।

महाविद्यालय के बच्चों द्वारा अपने गुरुजनों को उपहार भेंट किया गया तथा बच्चों द्वारा राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य तथा उप प्रबंधक द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का पाठ पढ़ाया गया प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आज के पश्चिमी सभ्यता के आने से बच्चे संस्कार को भूलते जा रहे हैं बिना सामाजिक संस्कार के बड़ी से बड़ी डिग्री बेकार की साबित होती है। यह महाविद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
यह महाविद्यालय तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने और बच्चों को यहीं से पीसीएस तथा आईपीएस बनाने के उद्देश्य को भी पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रबंधक तथा उप प्रबंधक द्वारा प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र, प्रवक्ता डॉ0राकेश कुमार पांडे, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर नागेश्वर सिंह, डॉक्टर नीलम गोस्वामी, संदीप पाल, लवकुश पटेल, राम रक्षा, धीरेंद्र कुमार दुबे, श्रीमती चांदनी मौर्य तथा राकेश गौतम इत्यादि को को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नगीना देवी ने बताया कि 1962 में जब डॉक्टर राधाकृष्णन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति बने तो छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने का आग्रह किया तो उन्होंने सुझाव दिया कि जन्मदिन को मनाने के बजाय इस दिन समस्त शिक्षकों के सम्मान के लिए समर्पित किया जाना चाहिए जिसके बाद से ही डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News