विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विंध्याचल धाम में चल रहे शारदीय नवरात्र मेले के तीसरे दिन शनिवार को विंध्यधाम में आस्थावानों का सैलाब उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु शनिवार की भोर से ही कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का कपाट खुला गर्भगृह की ओर जयकारे लगाते हुए माता की एक झलक पाने के लिए टूट पड़े।
विंध्याचल नवरात्रि मेला की प्रमुख झलकियां:
- Advertisement -
- विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
- सुरक्षाकर्मियों को सुबह उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा।
- विंध्यवासिनी मंदिर छत पर अनुष्ठान व साधक साधना में जुटे रहे।
- परिक्रमा पथ पर बच्चों के मुंडन कार्य जारी रहा।
- काली खोह व अष्टभुजा मंदिर पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी।
- दूर दराज से मां का दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं ने वापस लौटने से पूर्व स्थानीय दुकानों से जमकर खरीददारी की।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
