मड़िहान : 15 सूत्रीय मांग को लेकर भीम सेना कार्यकर्ताओं ने तहसील पर किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र
मड़िहान मिर्जापुर : डॉ० भीमराव सामाजिक सेवा समिति “भीम सेना” ने शनिवार को उपजिलाधिकारी मड़िहान को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति पिछड़े वर्ग की जाति आधारित जनगणना कराकर आरक्षण प्रतिशत बढ़ाया जाए
न्याय पालिका से कोलजियम व्यवस्था को समाप्त करके न्यायिक आयोग के तहत सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति कीया जाय भुमिहीन, गरीबों, मजदूरों को आवासीय व कृषि पट्टा सर्वे कराकर आवंटित किया जाय मनरेगा जाबकार्ड मजदूरों की मजदूरी पारिश्रमिक को 237 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए 100 दिन के रोजगार के स्थान पर 300 दिन का रोजगार दिया जाए गरीबों को निःशुल्क समान शिक्षा और चिकित्सा देखभाल की जाय ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर अपात्रों के पट्टे की जांच कराकर उन्हें निरस्त किया जाय पात्र भूमिहीनों को पट्टा दिया जाय
- Advertisement -
किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाय महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए कड़े कानून बनाया जाय
दलितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाय शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार किया जाय गरीबों को आवास और पीने के पानी की व्यवस्था की जाय भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेंगे प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता भीम राव गौतम,मुकेश कुमार,उमाशंकर कोल,मुकेश कुमार,राकेश कुमार, खेरूनिशा,बेबी,ललिता,धर्मराज,सुनील कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
